![](https://maharajganjtimes.com/uploads/1702657746.jpg)
विकसित भारत यात्रा से विकास योजनाओ को मिली गति,पात्रो को शत प्रतिशत मिल रहा योजनाओं का लाभःप्रभारी मंत्री
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को सदर ब्लाक स्थित लखिमा थरुआ गांव में पहुँची। इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। मोदी–योगी की सरकार गरीबों के आंसुओं को पोछने का काम कर रही है। यह रथ प्रत्येक गांव तक पहुंचेगी, जिसके द्वारा शत–प्रतिशत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। जिसके बाद प्रत्येक बहन को उज्ज्वला गैस कनेक्शन मिलेगा, प्रत्येक दिव्यांग को पेंशन मिलेगा, प्रत्येक निराश्रित महिला को पेंशन मिलेगा, हर व्यक्ति का राशन कार्ड उसके दरवाजे पर बनेगा। इसके अलावा अन्य सभी योजनाओं का लाभ हमारे गरीब भाई–बहनों को उनके दरवाजे पर मिलेगा।
सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत प्रचार वाहन को रवाना किया गया। साथ ही ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से एलईडी वैन गांव-गांव पहुंच रही है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जो ग्रामीण वंचित रह गए हैं उन्हें उनके दरवाजे पर ही उन योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। सरकार की पहली प्राथमिकता योजनाओं को शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचना है। संसद में विपक्ष के हंगामे को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि संसद में जो घटना घटी है वह बेहद निंदनीय है। इस घटना में जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में इस तरह की घटना फिर दोबारा ना घटे उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची